पीएम आवास पर बीजेपी युवा मोर्चा का प्रदर्शन, 1 की मौत

0

रेलवे घूसकांड और कोलगेट को लेकर यूपीए सरकार के दो मंत्रियों की छुट्टी हो चुकी है लेकिन बीजेपी पीएम के इस्तीफे पर अड़ी है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर हल्ला-बोलते हुए बीजेपी युवा मोर्चा पीएम आवास का घेराव कर रही है। बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर की अगुवाई में बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता घेराव करने पहुंचे हैं। प्रदर्शनकारियों ने बै…

पीएम आवास पर बीजेपी युवा मोर्चा का प्रदर्शन, 1 की मौत

रेलवे घूसकांड और कोलगेट को लेकर यूपीए सरकार के दो मंत्रियों की छुट्टी हो चुकी है लेकिन बीजेपी पीएम के इस्तीफे पर अड़ी है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर हल्ला-बोलते हुए बीजेपी युवा मोर्चा पीएम आवास का घेराव कर रही है। बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर की अगुवाई में बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता घेराव करने पहुंचे हैं। प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की है। प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिये पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया है।

घेराव को देखते हुए पीएम आवास 7 RCR की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है। बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किये गये हैं। दिल्ली के तुगलक रोड़ के पास धारा 144 लगा दी गयी है। एहतियातन रेसकोर्स मेट्रो स्टेशन भी बंद किया गया है।

रेलगेट और कोलगेट मसले पर रेल मंत्री और कानून मंत्री के इस्तीफे के बाद बीजेपी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर भी इस्तीफा देने के लिए दबाव बना रही है। पीएम के इस्तीफे की मांग को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के आवास का घेराव करने पहुंचे है।