पुंछ सेक्टर में पाक सैनिकों ने किया संघर्षविराम का उल्लंघन

0

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ सोमवार सुबह जब नई दिल्ली में कदम रख रहे थे, उसी दौरान पाकिस्तानी सैनिकों ने युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए पुंछ सेक्टर में भारतीय चौकियों पर गोलाबारी की। हालांकि इसमें किसी तरह के नुक्सान की कोई सूचना नहीं है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी सैनिकों ने आज सुबह 10:30 बजे से 11:15 बजे तक पुंछ में क्रांति और किरपान चौकियों को निशाना बनाते हुए गोलाबारी की। पहले तो भारतीय जवानों ने भी संयम बरता,लेकिन बाद में उन्होंने भी अपनी बंदूकों के मुंह खोल दिए। इसके बाद पाकिस्तानी खेमें में पूरी तरह खामोशी छा गई।