पुणे की लगातार नौवीं हार, मुंबई ने 5 विकेट से रौंदा

0

मिशेल जानसन की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर मुंबई इंडियंस ने आज यहां आईपीएल मैच में पुणे वारियर्स को पांच विकेट से हराकर दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया।

मालूम हो, यह पुणे की लगातार नौवीं हार है। पिछले साल भी यह टीम लगातार नौ मैच हारी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पुणे ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 112 रन बनाये । जवाब में मुंबई ने सात गें…

पुणे की लगातार नौवीं हार, मुंबई ने 5 विकेट से रौंदा

मिशेल जानसन की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर मुंबई इंडियंस ने आज यहां आईपीएल मैच में पुणे वारियर्स को पांच विकेट से हराकर दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया।

मालूम हो, यह पुणे की लगातार नौवीं हार है। पिछले साल भी यह टीम लगातार नौ मैच हारी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पुणे ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 112 रन बनाये । जवाब में मुंबई ने सात गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 116 रन बना लिए।

अब मुंबई 13 मैचों में 18 अंक लेकर चेन्नई सुपर किंग्स (13 मैचों में 20 अंक) के बाद दूसरे स्थान पर काबिज हो गया है। राजस्थान रायल्स के भी 18 अंक है लेकिन नेट रनरेट बेहतर होने से मुंबई उससे ऊपर है।

मुंबई के लिए जानसन ने चार ओवर में 8 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि लसिथ मलिंगा और अबु नेचिम अहमद को भी 2-2विकेट मिले। ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने 14 रन देकर युवराज सिंह का कीमती विकेट चटकाया। युवराज ने 29 गेंद में 33 रन बनाए।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाले पुणे वारियर्स की शुरूआत बेहद खराब रही । दोनों सलामी बल्लेबाज राबिन उथप्पा और कप्तान आरोन फिंच जल्दी पवेलियन लौट गए। जानसन ने फिंच को 10 के स्कोर पर आउट कर दिया जिनका आसान कैच शार्ट कवर पर ड्वेन स्मिथ ने लपका। मलिंगा ने उथप्पा को 11 के स्कोर पर पगबाधा आउट किया । पुणे ने पांच ओवर में दो विकेट 25 के स्कोर पर गंवा दिए।

युवराज और मनीष पांडे ने तीसरे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की। खराब फार्म के कारण चैम्पियंस ट्राफी के लिए भारतीय टीम में नहीं चुने गए युवराज ने अपनी पारी में प्रग्यान ओझा को दो छक्के और एक चौका लगाया। एक समय पुणे का स्कोर दो विकेट पर 84 रन था लेकिन अचानक पांच विकेट पर 85 रन हो गया । मुंबई ने तेजी से तीन विकेट निकाले।

सबसे पहले मलिंगा की गेंद पर अंबाती रायुडू ने डीप स्क्वेयर लेग पर पांडे का कैच लपका । इसके बाद एंजेलो मैथ्यूज दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हो गए । वह तेजी से रन लेने के लिये भागे लेकिन सचिन तेंदुलकर के सटीक थ्रो ने गिल्लियां बिखेर दी। वह उस समय दूसरे छोर पर क्रीज से कुछ इंच पीछे थे।

हरभजन ने युवराज को पगबाधा आउट करके पुणे को करारा झटका दिया। इसके बाद अभिषेक नायर (11), केन रिचर्डसन (8) और भुवनेश्वर कुमार (2) भी जल्दी आउट हो गए।

जवाब में मुंबई की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही। पहली ही गेंद पर अशोक डिंडा ने ड्वेन स्मिथ को पवेलियन भेज दिया। सचिन तेंदुलकर ने कुछ अच्छे स्ट्रोक लगाये लेकिन ज्यादा देर नहीं टिक सके और 13 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मेंडिस की गेंद पर पांडे ने उनका कैच लपका।

युवराज सिंह ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 21 रन देकर एक विकेट लिया । उन्होंने फार्म में चल रहे दिनेश कार्तिक को पांडे के हाथों लपकवाया।

मुंबई के विकेटकीपर बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने खुलकर खेलते हुए 23 गेंद में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए। वह डिंडा की गेंद पर मैथ्यूज को कैच देकर पवेलियन लौटे। आईपीएल छह में 13 मैचों में 467 रन बना चुके मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने 41 गेंद में 37 रन बनाए। उन्हें रिचर्डसन ने डिंडा के हाथों लपकवाया।

इस समय तक हालांकि मुंबई की जीत तय हो चुकी थी। आईपीएल की नीलामी में महंगे दाम पर खरीदे गए ग्लेन मैक्सवेल को बारह मैचों में बाहर रहने के बाद आज पहला मौका मिला लेकिन तब तक लक्ष्य अधिक नहीं रह गया था। वह सात गेंद में 13 रन बनाकर नाबाद रहे।