प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ मिलकर बुधवार को उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का हवाई दौरा किया। इसके बाद उत्तराखंड में भयंकर बारिश और विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए आपदा राहत के रूप में 1000 करोड़ रुपये देने का को ऐलान किया है।
मनमोहन सिंह ने बताया कि 1000 करोड़ रुपये की राशि में से 145 करोड़ रुपये तत्क…
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ मिलकर बुधवार को उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का हवाई दौरा किया। इसके बाद उत्तराखंड में भयंकर बारिश और विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए आपदा राहत के रूप में 1000 करोड़ रुपये देने का को ऐलान किया है।
मनमोहन सिंह ने बताया कि 1000 करोड़ रुपये की राशि में से 145 करोड़ रुपये तत्काल जारी किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तबाही में मारे गये लोगों के परिजनों में से हर एक को दो लाख रुपये और घायलों में से हर एक को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। ये राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत फंड से जारी होगी। इसके अलावा इसी फंड से उन लोगों को एक एक लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी, जिनके मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गये हैं। वहीं जिनके मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें पचास-पचास हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी।
सिंह ने कहा कि उन्होंने सभी केन्द्रीय एजेंसियों को निर्देश दिया है कि राज्य को स्थिति से निपटने के लिए हरसंभव मदद दी जाए। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार पूरे समन्वय से कार्य जारी रखेंगी, ताकि सुनिश्चित हो कि प्रभावित लोगों को तत्काल राहत के लिए हरसंभव प्रयास हों और उन्हें अपना जीवन नये सिरे से जीने में भी मदद मिले।
प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार ने इस त्रासदी के फौरन बाद स्थिति से निपटने के लिए हरसंभव संसाधन लगाये।
उधर ताजा जानकारी के मुताबिक इस आपदा ने 150 लोगों की जान ले ली है और पांच हजार लोग अभी तक लापता है। ये लापता लोग या तो सैलाब के साथ बह गए या फिर मलबे में दबे हुए हैं।