नई दिल्ली। अपने नेता सुदीप्तो गुप्ता की मौत से भड़के एसएफआई कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल के वित्तमंत्री अमित मित्रा के साथ मंगलवार को धक्कामुक्की की तथा उनका कुर्ता फाड़ दिया। यह घटना उस समय हुई जब मित्रा योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलुवालिया से मिलने दिल्ली के योजना भवन जा रहे थे।
छात्र प्रदर्शनकारियों ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी हमला करने की कोशिश की। इस हमले से स्तब्ध अमित मित्रा ने कहा कि उन पर महिलाओं ने छड़ियों से हमला किया, और हमलावरों ने उनका पर्स [बटुआ] भी छीनने की कोशिश की।
मित्रा पर योजना आयोग कार्यालय के बाहर उस समय हमला किया गया, जब वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलूवालिया से मुलाकात के लिए जा रहे थे।
इस हमले के बाद ममता बनर्जी बेहद गुस्सा गईं और वह योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलूवालिया पर लचर इंतजाम को लेकर भड़कीं। उन्होंने इस मामले में केंद्र सरकार से औपचारिक शिकायत भी दर्ज कराई है। उनका कहना है कि उत्पातियों ने उनके साथ भी हाथापाई की। हालांकि बाद में अहलुवालिया ने इस घटना को लेकर ममता बनर्जी से माफी मांग ली।