बदायूं गैंगरेप: माया का अखिलेश पर वार, बोलीं- यूपी में जंगलराज, अब तो राष्‍ट्रपति शासन लगे

0

उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो बहनों के साथ गैंगरेप और हत्‍या मामले पर सपा की अखिलेश यादव सरकार घिर गई है. 

मायावती ने लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘यूपी में कानून व्‍यवस्‍था चरमराई हुई है. यूपी में जंगलराज है. इतनी बड़ी घटना की सीबीआई जांच होनी चाहिए.’ उन्‍होंने यूपी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि इस मामले को लेकर सरकार गंभीर नहीं है.

उन्‍होंने सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘सपा के मंत्री गुंडागर्दी को बढ़ावा देते हैं और इनके मुखिया दावा करते हैं कि उत्तर प्रदेश में विकास हो रहा है.’ इसके अलावा मायावती ने मोदी सरकार, उनके शपथग्रहण में बुलाए गए मेहमानों, स्‍मृति ईरानी की डिग्री को लेकर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा कि मोदी ने अपने भाषण में वही बातें कहीं जो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कहा करते थे.

बदायूं में तीन दिन पहले दो नाबालिग बहनों की रेप के बाद हत्या की जांच के लिए शुक्रवार को महिला आयोग की टीम बदायूं जाएगी. आपको बता दें कि दो नाबालिग बहनों की रेप के बाद हत्या कर उनके शव को पेड़ से लटका दिया गया था. घर वालों का आरोप है कि इसमें पुलिस वाले भी शामिल है. 

लोगों के आक्रोश को देखते हुए इलाके के थाना इंचार्ज समेत तीन पुलिसवालों का सस्पेंड कर दिया गया है. इनपर शिकायत के वावजूद आरोपियों पर कार्रवाई ना करने का आरोप है.