बेंगलुरु भाजपा दफ्तर के बाहर सिलेंडर ब्लास्ट एक की मौत 15 घायल

0

इमालवा – बेंगलुरु | बुधवार की सुबह बीजेपी दफ्तर के बाहर एक कार में विस्फोट की खबर सामने आयी है | इस धमाके से तीन गाड़ियों में आग लगने और एक व्यक्ति की मौत और 15 लोगों के घायल होने की खबर है | घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है | ब्लास्ट के समय बीजेपी दफ्तर में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पार्टी नेता मौजूद थे |बताया जा रहा है की ब्लास्ट मारुति ओमनी कार में हुआ है | पुलिस को धमाके में सिलेंडर ब्लास्ट का शक है | अभी विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है |