बोस्टन से पहले दिल्ली में एयरपोर्ट पर उलझे थे आजम खान

0

बोस्टन से पहले दिल्ली! बोस्टन में तलाशी को लेकर सुर्खियों में आए यूपी के शहरी विकास मंत्री आजम खान एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। ताजा मामला दिल्ली एयरपोर्ट का है।एक निजी अखबार के मुताबिक बोस्टन रवाना होने के लिए जब आजम खान दिल्ली एयरपोर्ट आए तब उनसे मिलने उड़ीसा से राज्यसभा के सांसद मुनव्वर सलीम आए थे। लेकिन सिक्योरिटी स्टाफ ने उन्हें एयरपोर्ट… बोस्टन से पहले दिल्ली में एयरपोर्ट पर उलझे थे आजम खानबोस्टन से पहले दिल्ली! बोस्टन में तलाशी को लेकर सुर्खियों में आए यूपी के शहरी विकास मंत्री आजम खान एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। ताजा मामला दिल्ली एयरपोर्ट का है।एक निजी अखबार के मुताबिक बोस्टन रवाना होने के लिए जब आजम खान दिल्ली एयरपोर्ट आए तब उनसे मिलने उड़ीसा से राज्यसभा के सांसद मुनव्वर सलीम आए थे। लेकिन सिक्योरिटी स्टाफ ने उन्हें एयरपोर्ट के VVIP लाउंज में नहीं जाने दिया। इस पर आजम खान बहुत खफा हो गए। वो लाउंज से बाहर आए और उन्होंने सिक्योरिटी स्टाफ से कहा कि उनमें एंटी मुस्लिम माइंडसेट है। वह एक मुस्लिम सांसद को  VVIP लाउंज में जाते नहीं देख सकते। इसके बाद आजम ने खुद भी VVIP लाउंज का इस्तेमाल नहीं किया और आम लोगों की तरह जेनरल गेट में कतार में लगकर फ्लाइट के लिए रवाना हुए।इस दौरान यूपी के सीएम अखिलेश यादव भी VVIP लाउंज में मौजूद थे लेकिन उन्होंने इस मामले में दखल देना जरूरी नहीं समझा। वहीं एयरपोर्ट स्टाफ का दावा है कि आजम खान अपने कई समर्थकों को VVIP लाउंज में लाना चाहते थे जिसकी इजाजत नहीं दी जा सकती थी।