इमालवा- नई दिल्ली। भारत दौरे पर आए चीन के प्रधानमंत्री ली.केकियांग ने मंगलवार को कहा कि भारत और चीन में सीमा संबंधी मसलों का परस्पर स्वीकार्य समाधान खोजने की समझ है और दोनों देशों ने इस विवादास्पद मसले पर बातचीत से गुरेज नहीं किया है।
नई दिल्ली में भारतीय बिजनेस लीडर्स के साथ बातचीत में केकियांग ने दि्वपक्षीय व्यापार घाटा कम करने के लिए अनुकूल व्यापार संतुलन का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि चीन अपने उद्योगों को भारत में निवेश बढ़ाने के लिए समर्थन देगा और भारतीय उत्पादों की चीनी बाजार में पहुंच आसान बनाने में भी मदद करेगा।
इस वक्त दोनों देशों के बीच व्यापार असंतुलन 30 अरब डॉलर का है। चीनी प्रधानमंत्री ने भरोसा जताया कि दोनों देशों में व्यापारिक असंतुलन कम करने की क्षमता है। केकियांग ने भारत की व्यापार संबंधी घाटे की चिंताओं पर कहा कि चीनी पक्ष अपने घरेलू बाजार में और अधिक भारतीय उत्पादों की पहुंच आसान बनाने में मदद करने का इच्छुक है।
भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से दो दिन की वार्ता के एक दिन बाद ली ने कहा कि उनका देश सीमा पार नदियों समेत भारत के साथ लंबित मसलों को ईमानदारी से सुलझाना चाहता है। उन्होंने दोनों पड़ोसी देशों के बीच मजबूत होते दि्वपक्षीय संबंधों का समर्थन किया।