गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. मोदी ने कहा है कि पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय कैदी सरबजीत पर हमला भारत सरकार की नाकामी को दर्शाता है. मोदी ने आगे कहा कि इटली का मुद्दा हो या भारतीय सीमा में चीनी घुसपैठ केंद्र सरकार हर मोर्चे पर नाकाम हुई है.
उन्होंने कहा कि भारत सरकार को कोई भी गंभीरता से नहीं लेता है. गौरतलब है कि पाकिस्तान की एक जेल में कैदियों के एक समूह के हमले के बाद सरबजीत सिंह कोमा में है और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है.
इस बीच विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि सरबजीत सिंह की देखभाल कर रहे चिकित्सकों ने बताया है कि वह वेंटीलेटर पर कोमा में हैं और उन्हें आईवी ड्रिप दी जा रही है. आईवी ड्रिप से नसों के जरिए शरीर के अंदर दवा पहुंचाई जाती है.
इससे पहले, भारत ने सरबजीत से दूतावास स्तर से संपर्क कराने की मांग की. सरबजीत कोमा में होने के बावजूद चिकित्सकों ने उनका एक्सरे, एमआरआई और सीटी स्कैन किया है. लाहौर के जिन्ना हॉस्पिटल में मौजूद भारतीय उच्चायोग के अधिकारी सरबजीत के लिए गठित मेडिकल बोर्ड से नियमित तौर पर संपर्क में हैं.