पुलिस जब कड़ाई से पूछताछ करती है तो बड़े-बड़े शातिरों की जुबान तोते की तरह खुलने लगती है, मुंबई क्राइम ब्रांच की कड़ी पूछताछ के आगे मयप्पन टूट गए, उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
मयप्पन ने क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को बताया कि उन्होंने सट्टेबाजी की थी, हालांकि फिक्सिंग के आरोपों को मयप्पन ने खारिज कर दिया। मयप्पन ने बताया कि बेटिंग उनका शौक ब…
पुलिस जब कड़ाई से पूछताछ करती है तो बड़े-बड़े शातिरों की जुबान तोते की तरह खुलने लगती है, मुंबई क्राइम ब्रांच की कड़ी पूछताछ के आगे मयप्पन टूट गए, उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
मयप्पन ने क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को बताया कि उन्होंने सट्टेबाजी की थी, हालांकि फिक्सिंग के आरोपों को मयप्पन ने खारिज कर दिया। मयप्पन ने बताया कि बेटिंग उनका शौक बन गया है और इसके लिए विंदू दारा सिंह जिम्मेदार हैं। मयप्पन के मुताबकि विंदू ने उन्हें सट्टेबाजी के जाल में फंसाया। स्पॉट फिक्सिंग मामले में कल रात ही मुबंई क्राइम ब्रांच ने मयप्पन को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद मयप्पन का सामना विंदू दारा सिंह से भी कराया गया। आज मयप्पन को किला कोर्ट में पेश किया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक मयप्पन ने मुंबई क्राइम ब्रांच की पूछताछ में सट्टेबाज़ी की बात कबूल कर ली है। मयप्पन का कहना था कि वो पिछले साल विंदू से मिला था और उसी के ज़रिए उसने सट्टेबाज़ी की शुरुआत की। हालांकि मयप्पन का दावा है कि उसने सिर्फ इसी सीज़न में सट्टा लगाया था। मयप्पन की मानें तो विंदू दारा सिंह ने ही उसे सट्टेबाज़ी के रैकेट में फंसाया। लेकिन उसका ये भी कहना है कि मैच फिक्सिंग या स्पॉट फिक्सिंग में उसका कोई हाथ नहीं रहा है।
इस पूरे घटनाक्रम के बीच बीसीसीआई चीफ श्रीनिवासन पर इस्तीफे का चौतरफा दबाव है। बीजेपी के साथ एनसीपी ने भी उनसे पद छोड़ने की मांग की है। सरकार फिक्सिंग के खिलाफ कड़े कानून की तैयारी में है। कानून मंत्री कपिल सिब्बल इस बाबत कानून का प्रारूप आज पेश कर सकते हैं।
उधर मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में श्रीनिवासन ने दावा किया है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है, लिहाज़ा उनके इस्तीफे का सवाल नहीं है। वहीं दिल्ली और मुंबई पुलिस ने जीजू जनार्दन की डील्स की जांच के लिए यूएई में भारतीय दूतावास की मदद मांगी गई है। खबरों के मुताबिक फिक्सिंग का शक किंग्स इलेवन की टीम पर भी है। टीम के 8 खिलाड़ी जांच के दायरे में हैं।