तीसरी सालगिरह पर यूपीए के साथ डटकर खड़े रहे मुलायम सिंह यादव का एक साल में पूरी तरह से मोहभंग हो गया है। पिछले साल मुलायम मंच पर पहुंचकर यूपीए के रिपोर्ट कार्ड को जारी करने में साझीदार बन रहे थे, तो इस बार उन्होंने डिनर तक में शामिल होने से मना कर दिया है।
सूत्रों की मानें तो समाजवादी पार्टी का कोई भी नेता यूपीए-2 के चार साल पूरे होने पर हो रहे डिनर…
तीसरी सालगिरह पर यूपीए के साथ डटकर खड़े रहे मुलायम सिंह यादव का एक साल में पूरी तरह से मोहभंग हो गया है। पिछले साल मुलायम मंच पर पहुंचकर यूपीए के रिपोर्ट कार्ड को जारी करने में साझीदार बन रहे थे, तो इस बार उन्होंने डिनर तक में शामिल होने से मना कर दिया है।
सूत्रों की मानें तो समाजवादी पार्टी का कोई भी नेता यूपीए-2 के चार साल पूरे होने पर हो रहे डिनर में शामिल नहीं होगा। वहीं बीएसपी से मायावती डिनर पार्टी में शिरकत तो नहीं कर रही हैं, लेकिन पार्टी के कुछ नेता इसमें शामिल होने जरूर पहुंच रहे हैं।
यूपीए-2 के चार साल पूरा होने पर आज प्रधानमंत्री ने अपने सभी सहयोगियों को दावत दी है। पीएम आवास पर आज रात 8 बजे से होने वाली इस दावत में यूपीए के सभी सांसद हिस्सा लेंगे। डिनर से पहले साढ़े सात बजे यूपीए सरकार अपने चार साल के कार्यकाल पर रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी।
बता दें कि पीएम की आज की दावत के लिए होटल अशोका से खाना मंगाया गया है, जिसमें वेज और नॉनवेज के करीब 45 व्यंजन शामिल हैं।