गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार पर फिर निशाना साधा है। मोदी ने सरकार की विदेश नीति पर सवाल खड़ा करते हुए चीन का मुद्दा उठाया और केंद्र सरकार से सवाल किया कि भारतीय सेना सीमा से पीछे क्यों लौटी।
मोदी ने यह बातें वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधन में कही। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दिवस के मौके पर पर उत्तरी अमेरिका के 18 शहरों में रह रहे भारतीय नागरिकों को संबोधित किया।
उत्तरी अमेरिका में गुजरात दिवस समारोह पर होने वाले कार्यक्रमों में मोदी प्रमुख वक्ता रहे। समारोह का आयोजन इंडियन, गुजराती समुदाय ने किया । मोदी ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि भष्ट्राचार का ऐसा रूप शायद ही किसी देश में देखने मिले।
मोदी ने इस दौरान सरबजीत सिंह, चीनी घुसपैठ करने और अपने विकास मॉडल पर चर्चा की।
{youtube}m_IiqwbyHgc{/youtube}