मोदी की प्रधानमंत्री को चुनौती: अगली बार नहीं फहरा पाएंगे तिरंगा

0

कच्छ: आज पूरे देशभर में आजादी का जश्न मनाया जा रहा है। आजादी के 66 साल तक किसी भी नेता ने प्रधानमंत्री को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने आजादी के भाषण में खुली चुनौती नहीं दी है। लेकिन पहली बार देश के 67वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने  प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर सीधा निशाना साधा है।

मोदी ने प्रधानमंत्री पर अपने शब्दों से कटाक्ष प्रहार करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री मनमोहन ने भले ही स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लगातार 10वीं बार लाल किले पर तिरंगा फहराया हो लेकिन अगले साल ऐसा कुछ नहीं होने वाला।’

मोदी का यह दावा साफ साफ प्रधानमंत्री पद के लिए उनका भरोसा और विश्वास का पोस्टर कर रहा है।