मोदी की लोकप्रियता से बौखलाई कांग्रेस”

0

पणजी। भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में कांग्रेस के बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इससे उसकी भयग्रस्त मानसिकता का पता चलता है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने शनिवार को कि कांगेस के मन में मोदी की लोकप्रियता को लेकर भय व्याप्त है और वह बौखलाहट में इस तरह के बयान दे रही है। 

उन्होंने कहा कि राजनीति में शिष्टाचार की अपनी जगह होती है और प्रवक्ताओं को इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रवक्ता अपनी मर्यादाओं का ध्यान रखते हैं और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बारे में कभी इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करते।