मोदी ने करजई के साथ की द्विपक्षीय वार्ता

0

प्रधानमंत्री के रूप में अपना कार्यभार संभालने के बाद नरेंद्र मोदी ने आज अंतरराष्ट्रीय नेताओं के साथ अपनी पहली द्विपक्षीय वार्ता के तहत अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई के साथ बातचीत की.

करजई के साथ मुलाकात के बाद मोदी ने हैदराबाद हाउस में मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन अब्दुल गयूम के साथ बातचीत की. आधे घंटे से ज्यादा समय तक चली बैठक में मोदी और करजई ने युद्ध प्रभावित अफगानिस्तान से नाटो सेनाओं की निकासी के बीच आपसी सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की.

बातचीत में मोदी के साथ विदेश मामलों की मंत्री सुषमा स्वराज और विदेश सचिव सुजाता सिंह के अलावा कई लोग मौजूद थे. करजई और गयूम कल यहां दक्षेस देशों की सरकारों के प्रमुखों और राष्ट्राध्यक्षों के साथ राष्ट्रपति भवन में मोदी के शपथग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिए आए थे.

इन दो बैठकों के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और तत्पश्चात श्रीलंकाई राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के साथ द्विपक्षीय वार्ताएं होनी हैं.