इमालवा – अलीगढ | एक प्रतिष्ठित वेबसाइट से शुक्रवार को संत आसाराम बापू की मौत की खबर देश के कई भागो में फ़ैल गई | मामला जब सामने आया तो इसमें दिल्ली और अलीगढ़ पुलिस की लापरवाही उजागर हुई । बताया जाता है की दिल्ली पुलिस की वेबसाइट जिपडॉटनेट सेवा पर अज्ञात लाश के स्थान पर आसाराम बापू का फोटो अपलोड होने के कारण ऐसा हो गया।
मामले में प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार पिछले माह अलीगढ़ के सिविल लाइन क्षेत्र के सरसैयद नगर में एक सिरविहीन लाश मिली थी।
इसकी पहचान न होने पर इंस्पेक्टर, सिविल लाइन ने उसकी सूचना दिल्ली पुलिस की जिपडॉटनेट सेवा पर महज इसलिए अपलोड करा दी कि शायद एनसीआर से कोई वारिस मिल जाए।
चूंकि सिर नहीं था, इसलिए फोटो का स्थान खाली छोड़ दिया गया।
इधर, इसे लेकर दिल्ली में कोई ट्रेनिंग चल रही है, वहां किसी ने फोटो के खाली स्थान पर संत आसाराम का फोटो अपलोड कर दिया।
गुरुवार शाम फोटो अपलोड होने की खबर पर शुक्रवार सुबह तक दिल्ली और अलीगढ़ पुलिस में अफरा-तफरी मच गई।