संजय दत्त की यरवडा जेल में शिफ्टिंग को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। संजय ने गुरुवार को सरेंडर कर दिया था तभी से वह मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में बंद हैं और उन्हें यरवडा जेल भेजने को लेकर अभी तक फैसला नहीं हो सका है।
बीती रात महाराष्ट्र की डीआईजी जेल स्वाति साठे ने संजय दत्त से मुलाकात की। स्पेशल कैदी के रखरखाव का मुआयना करने के लिये स्वाति साठे जेल प…
संजय दत्त की यरवडा जेल में शिफ्टिंग को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। संजय ने गुरुवार को सरेंडर कर दिया था तभी से वह मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में बंद हैं और उन्हें यरवडा जेल भेजने को लेकर अभी तक फैसला नहीं हो सका है।
बीती रात महाराष्ट्र की डीआईजी जेल स्वाति साठे ने संजय दत्त से मुलाकात की। स्पेशल कैदी के रखरखाव का मुआयना करने के लिये स्वाति साठे जेल पहुंची।
इससे पहले संजय के वकील रिज़वान मर्चेंट ने ऑर्थर रोड़ जेल में उनसे मुलाकात की। रिजवान मर्चेंट के मुताबिक संजय दत्त को आर्थर रोड जेल में कोई दिक्कत नहीं है और शिफ्ट करने को लेकर अदालत में अर्ज़ी नहीं देंगे।