भारत के अगले प्रधानमंत्री बनने जा रहे नरेंद्र मोदी के संभावित ड्रीम कैबिनेट की लिस्ट सामने आ गई है. इसमें तकरीबन 23 कैबिनेट मंत्री और 21 राज्य मंत्री शामिल हैं. बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के अलावा जिन चेहरों के शामिल होने की संभावना पार्टी सूत्रों ने व्यक्त की है उनमें अरुण जेटली, सुषमा स्वराज को महत्वपूर्ण विभाग सौंपे जाने की संभावना है. उम्मीद है कि शाम को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में नरेंद्र मोदी के साथ ये भी शपथ ले सकते हैं. पेश हैं मोदी सरकार के संभावित मंत्रियों के नाम….
ये हैं कैबिनेट मंत्री
मोदी सरकार में राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, नितिन गडकरी, सुषमा स्वराज, वेंकैया नायडू, सदानंद गौडा, उमा भारती, नजमा हेपतुल्ला, गोपीनाथ मुंडे, रामविलास पासवान, कलराज मिश्र, मेनका गांधी, अंनथ कुमार, रविशंकर प्रसाद, अशोक गजापति राजू, अंनत गीते, हरसिमरत कौर बादल, नरेंद्र सिंह तोमर, जुअल ओरम, राधा मोहन सिंह, थंवर चंद गहलोत, स्मृति ईरानी और डॉ. हर्षवर्द्धन शामिल हैं.
ये हैं राज्य मंत्री
ड्रीम कैबिनेट में वीके सिंह, राव इंद्रजीत सिंह, संतोष कुमार गंगवार, श्रीपद नायक, धर्मंद्र प्रधान, सरबानंद सोनोवाल, प्रकाश जावेड़कर, पीयूष गोयल, डॉ. जितेंद्र सिंह, निर्मला सीतारमण, जीएम सिद्धेश्वरा, मनोज सिन्हा, उपेंद्र कुशवाहा, पोन राधाकृष्णनन, किरेन रिजुजु, कृष्ण पाल गुर्जर, संजीव बालियान, मनसुख भाई वसावा, रावसाहब दादाराव पाटिल, विष्णुदेव सहाय, सुदर्शन भगत शामिल हैं.