फिक्सिंग स्कैंडल की मुसीबत अब राजस्थान रॉयल्स के मालिकों की दहलीज पर दस्तक दे रही है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक टीम के मालिक और शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा भी सट्टेबाज़ी में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों की मानें तो कुंद्रा के दोस्त और बिज़नेस पार्टनर उमेश गोयंका ने दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को ये जानकारी दी है।
राज कुंद्रा के साथ उमेश ग…
फिक्सिंग स्कैंडल की मुसीबत अब राजस्थान रॉयल्स के मालिकों की दहलीज पर दस्तक दे रही है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक टीम के मालिक और शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा भी सट्टेबाज़ी में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों की मानें तो कुंद्रा के दोस्त और बिज़नेस पार्टनर उमेश गोयंका ने दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को ये जानकारी दी है।
राज कुंद्रा के साथ उमेश गोयंका से भी बुधवार को घंटों पूछताछ की गई थी। इसी के बाद आज राज कुंद्रा को दिल्ली पुलिस के सामने अपना पासपोर्ट सरेंडर करना पड़ा है। उन्हें बिना इजाज़त विदेश ना जाने के लिए कहा गया है। उमेश गोयंका से भी आज दोबारा पूछताछ मुमकिन है। हालांकि पुलिस ने अब तक यह नहीं बताया है कि उमेश गोयंका और राज कुंद्रा को बतौर संदिग्ध या फिर बतौर गवाह पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
कहा जा रहा है कि मामले में सरकारी गवाह बने सिद्धार्थ त्रिपाठी ने पुलिस को बताया है कि गोयंका टीम के खिलाड़ियों से पिच और टीम की रणनीति से जुड़ी जानकारियां पूछा करते थे। राज कुंद्रा और उमेश गोयंका के बीच दोस्ती 15 साल पुरानी बताई जाती है और वो गोयंका राजस्थान रॉयल्स के को-ओनर भी हैं। फिक्सिंग स्कैंडल में अब तक गिरफ्तार होने वाले तीनों खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स के ही हैं। इस बीच टीम के को-ओनर उमेश गोयंका से आज फिर पूछताछ की जा सकती है।
राज कुंद्रा ने अपने ट्वीट में दिल्ली क्राइम ब्रांच के अफसरों की तारीफ के कसीदे पढ़े। मीडिया को उन्होंने बताया कि उन्हें फिक्सिंग केस में सिर्फ मदद के लिए बुलाया गया था।
फिक्सिंग मामले में राजस्थान रॉयल की मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं टीम के तीन खिलाड़ी जेल में बंद हैं और उन पर मकोका लग चुका है वहीं बुधवार को 12 घंटे तक पूछताछ के बाद राज कुंद्रा पर भी शिकंजा कसता दिख रहा है। पुलिस ने राज कुंद्रा का पासपोर्ट जमा कर लिया है। वहीं सूत्रों के मुताबिक राज कुंद्रा के टीम पार्टनर उमेश गोयनका ने पूछताछ में बताया है कि राज कुंद्रा सट्टेबाजी में शामिल थे और खिलाड़ियों से जानकारी लेते थे।