राम मंदिर नहीं होगा बीजेपी का चुनावी एजेंडा: नकवी

0

नयी दिल्ली। हिन्दुत्व को अपना चुनावी ऐजेंडा बनाने वाली बीजेपी ने अब अयोध्या राम मंदिर से अपना मोह भंग कर लिया है। अयोध्या मामला अब भाजपा की प्राथमिकता नहीं है। बीजेपी ने साफ कर दिया है कि अयोध्या का मुद्दा पार्टी के एजेंडे में तो है, लेकिन आगामी लोकसभा चुनावों में वह इसे प्राथमिकता नहीं दे रही है। गोवा में शुरू हो रही बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले पार्टी उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने अपना ये बयान देकर सबकों चौंका दिया।

नकवी ने कहा कि हमने यह कभी नहीं कहा कि अयोध्या हमारे एजेंडे में नहीं है। हालांकि जहां तक प्राथमिकता का सवाल है, तो महंगाई, भ्रष्टाचार, कुशासन जैसे मुद्दे पार्टी के लिए पहले हैं। नकवी ने कहा कि हम अपनी वैचारिक प्रतिबद्धता को लेकर पूरी तरह ईमानदार हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए राम मंदिर का निर्माण हमेशा से अहम रहा है, लेकिन लोकसभा चुनाव में पार्टी इसे चुनावी ऐजेंडा नहीं बनाएंगी

 गोवा में 3 दिनों तक चलने वाली राष्ट्रीय दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर योजना पर फैसला लिया जाएगा। नकवी ने कहा कि मौजूदा हालात को देखते इसी साल लोकसभा चुनाव होंगे। इस बैठक में राजनीतिक और आंतरिक सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और ग्राउंड लेवल पर फीडबैक लिया जाएगा।