रेल घाटे में, लेकिन मंत्री के रिश्तेदार मुनाफे में

0

2007 में सौ रुपये की कमाई के लिए रेलवे 76 रुपये खर्च करता था अब 95 रुपया करता है। रेल का घाटा बढ़कर 24 हजार 600 करोड़ हो चुका है। लेकिन इसी दौरान रेल मंत्री के रिश्तेदारों की कमाई में हुआ है 70 गुना इजाफा।

रेल घाटे में लेकिन मंत्री के रिश्तेदार मुनाफे में, बीते पांच साल में बंसल परिवार ने दस से ज्यादा कंपनियां खड़ी की हैं। लेकिन असली कहानी कंपनियां…

रेल घाटे में, लेकिन मंत्री के रिश्तेदार मुनाफे में

2007 में सौ रुपये की कमाई के लिए रेलवे 76 रुपये खर्च करता था अब 95 रुपया करता है। रेल का घाटा बढ़कर 24 हजार 600 करोड़ हो चुका है। लेकिन इसी दौरान रेल मंत्री के रिश्तेदारों की कमाई में हुआ है 70 गुना इजाफा।

रेल घाटे में लेकिन मंत्री के रिश्तेदार मुनाफे में, बीते पांच साल में बंसल परिवार ने दस से ज्यादा कंपनियां खड़ी की हैं। लेकिन असली कहानी कंपनियां बनने की नहीं शताब्दी और राजधानी से तेज इनके मुनाफे की रफ्तार की है।  

अंग्रेजी अखबार ने दावा किया है कि बंसल परिवार की सिर्फ एक कंपनी थियोन फार्मा का टर्नओवर जो 2007 में शून्य था अब 152 करोड़ जा पहुंचा है। आपको बता दें कि इस कंपनी में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है मधु बंसल की। मधु रेलमंत्री पवन कुमार बंसल की पत्नी हैं। रेल मंत्री के बेटे अमित और मनीष इस कंपनी के डायरेक्टर हैं। नतीजा देखना है तो मुनाफे में देखिए जो चार साल में 70 गुना बढ़ गया है। काश बंसल अपने बेटों से बिजनेस के कुछ गुर सीख कर रेलवे में अपनाते तो शायद इस तरह हमारी रेल पटरियों पर सिसकियां नहीं भर रही होती।