लालू के साले बोले,मोदी ही बनेंगे पीएम

0

पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के भाई और पूर्व सांसद अनिरूद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने के कारण उन्हें आयकर विभाग से नोटिस दिलाया गया है। 

पूर्व सांसद ने कहा कि कांग्रेस मोदी से इस कदर घबराई हुई है कि जिसे भी उनके क रीब जाता देखती है वह उसके पीछे केन्द्रीय जांच ब्यूरो और आयकर विभाग को लगा देती है। पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वी.के. सिंह के खिलाफ भी केन्द्र सरकार इसलिए कार्रवाई की तैयारी कर रही है कि वह एक सभा में मोदी के साथ थे।

उन्होंने कहा कि देश की जनता ने कांग्रेस को हटाकर इस बार मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने का फैसला ले लिया और उन्होंने भी तय किया है कि आधी रोटी खाएंगे मोदी को प्रधानमंत्री बनाएंगे..। 

यादव ने यहां कहा कि आयकर विभाग ने उन्हें नौ साल पुराने मामले में नोटिस दिया है और यह सब कांग्रेस के निर्देश पर हुआ है। उन्होंने कहा कि हाल ही में उन्होंने मोदी से मुलाकात की थी और इसी कारण बदले की भावना से कांग्रेस ने आयकर विभाग से पुराने मामले में नोटिस भिजवाया है।