लुधियाना तक पहुंची 84 सिख दंगों की आग

0

84 के सिख विरोधी दंगों की आंच तले आज लुधियाना लहक रहा है। इस मामले में सज्जन कुमार को बरी किए जाने के खिलाफ आज सैकड़ों प्रदर्शनाकारियों ने लुधियाना में रेल ट्रैक जाम कर रखा है।

आंदोलन का असर अमृतसर-दिल्ली रेल लाइन पर पड़ा है और दर्जनों ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। जिन ट्रेनों पर आंदोलन का असर पड़ा है उनमें अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस,…

लुधियाना तक पहुंची 84 सिख दंगों की आग

84 के सिख विरोधी दंगों की आंच तले आज लुधियाना लहक रहा है। इस मामले में सज्जन कुमार को बरी किए जाने के खिलाफ आज सैकड़ों प्रदर्शनाकारियों ने लुधियाना में रेल ट्रैक जाम कर रखा है।

आंदोलन का असर अमृतसर-दिल्ली रेल लाइन पर पड़ा है और दर्जनों ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। जिन ट्रेनों पर आंदोलन का असर पड़ा है उनमें अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, अमृतसर- सहरसा एक्सप्रेस, जम्मू-चेन्नई एक्सप्रेस, अमृतसर-नई दिल्ली सुपरफास्ट, छत्तीसगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस और हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस शामिल हैं।