लोकसभा में कांग्रेस सांसद ने किया मिर्च पाउडर स्प्रे, कई सांसद बीमार

0

नई दिल्ली। लोकसभा में तेलंगाना बिल को लेकर जारी गतिरोध के बीच बृहस्पतिवार को सदन में उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब स्पीकर समेत कई सांसद अचानक खांसने लगे। इसके तुरंत बाद संसद भवन में तीन एम्बुलेंस बुलाई गई और तीन सांसदों पूनम प्रभाकर, विनय कुमार पांडेय और बलराम नायक को राम मनोहर लोहिया अस्पताल के आइसीयू में भर्ती किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, संसद में अलग तेलंगाना राज्य के गठन को लेकर जैसे ही गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने बिल पेश किया वहां जबरदस्त हंगामा शुरू हो गया। आंध्र प्रदेश के कुछ कांग्रेस सांसदों ने बिल की प्रति गृहमंत्री के हाथ से छीनने की कोशिश की, वहीं विजयवाड़ा से कांग्रेस सांसद लगाड़ापति राजागोपाल ने अन्य सांसदों की ओर मिर्च पाउडर से भरा स्प्रे उड़ाना शुरू कर दिया। कुछ सांसदों को तेज खांसी आने लगी जिसमें से तीन को तुंरत एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा गया। कई और सांसदों के बीमार होने कली खबर है।

इस बीच, तेलगूदेशम पार्टी के सांसद वेणुगोपाल रेड्डी ने माइक तोड़कर खुद की पेट में घुसाने की कोशिश की। इसके अलावा सदन में चाकू लहराने की भी बात सामने आई, लेकिन कुछ सांसद इस बात को गलत बता रहे हैं। कुछ अन्य तेलंगाना विरोधी सांसदों ने शीशे तोड़ दिए और काले कागज लहराने लगे। इस दौरान तेलंगाना समर्थक और विरोधी सांसदों के बीच हाथापाई भी हुई।