“व्यक्ति से बड़ी पार्टी,पार्टी से बड़ा देश”

0

नई दिल्ली/पणजी। भाजपा कार्यकारिणी की बैठक में वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और कुछ नेताओं के न आने के सवाल पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि तबीयत खराब होने पर सियासत नहीं करनी चाहिए,कुछ नेता नहीं आ पाए हैं। उन्होंने कहा किसी का आ पाना और न आ पाना कोई मुद्दा नहीं होता। 

भाजपा अपने तय एजेंडे पर चलती है न कि किसी और के एजेंडे पर। व्यक्ति से बड़ी पार्टी और पार्टी से बड़ा देश हम इस सिद्धांत पर चलते हैं इसी आधार पर हम मंथन करेंगे। कांग्रेस के कुछ नेताओं की बयानबाजी पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को ओछी बयानबाजी से बचना चाहिए,हम भी उनकों जवाब दे सकते हैं लेकिन हम उनकी जैसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करते।

आडवाणी के न आने को लेकर उठ रहे सवालों के बीच राजीव प्रताप रूडी ने सफाई देते हुए कहा कि आडवाणी की तबीयत खराब है,हो सकता है कि वे रविवार को पहुंच जाएं। वे 40 साल से राजनीति में हैं उनके रूठने जैसी कोई बात नहीं है। जिस तरह से समाचार चैनलों पर उनकी तबीयत को लेकर अलग-अलग बातें की जा रही हैं वह ठीक नहीं है।