श्रीसंत का MMS बनाकर किया गया ब्‍लैकमेल!

0

आईपीएल फिक्सिंग स्कैंडल में नया मोड़ आया है, जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी खिलाड़ी 9 मई को बुकीज़ के साथ एक फाइव स्टार होटल में मिले थे। साथ ही पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि खिलाडि़यों को फंसाने के लिए एमएमएस का इस्‍तेमाल भी किया जाता था।

श्रीसंत ने दूसरे आरोपी और दोस्त जीजू पर आरोप लगाया है कि उन्‍होंने एमएमएस बनाकर ब्लैकमेलिंग की कोशिश की…

श्रीसंत का MMS बनाकर किया गया ब्‍लैकमेल!

आईपीएल फिक्सिंग स्कैंडल में नया मोड़ आया है, जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी खिलाड़ी 9 मई को बुकीज़ के साथ एक फाइव स्टार होटल में मिले थे। साथ ही पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि खिलाडि़यों को फंसाने के लिए एमएमएस का इस्‍तेमाल भी किया जाता था।

श्रीसंत ने दूसरे आरोपी और दोस्त जीजू पर आरोप लगाया है कि उन्‍होंने एमएमएस बनाकर ब्लैकमेलिंग की कोशिश की थी। सटोरियों और आरोपी खिलाड़‍ियों से पूछताछ में ये भी खुलासा हुआ है कि दो सटोरियों चंद्रेश पटेल उर्फ चांद और मनन ने कथित रूप से इसी वर्ष 5-6 बार श्रीसंत और अजित चंदीला को लड़कियां सप्‍लाई की थी। पुलिस गिरफ्तार सटोरियों के पास से बरामद किए गए 5 लैपटॉप की जांच में जुटी है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्‍या वाकई ऐसा कोई वीडियो बनाया गया था। साथ ही मुंबई क्राइम ब्रांच ने बांद्र के होटल से श्रीसंत का लैपटॉप सीज़ किया है। सूत्रों की मानें तो लैपटॉप में कई सट्टेबाजों के नाम हैं।

वहीं आखिरकार, आईपीएल कमिश्नर ने भी पूरे विवाद पर प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना था कि कल चेन्नई में होने वाली बैठक में आरोपी खिलाड़ियों पर बैन का फैसला लिया जाएगा। दूसरी ओर, पुलिस ने अहमदाबाद में बुकी मनन के घर छापेमारी की है। खबर ये भी है कि श्रीसंत सोमवार को जमानत की अर्ज़ी अदालत में पेश करेंगे।

इधर कुछ बुकीज़ से पुलिस को ऐसी लिस्ट मिली है, जिसमें सट्टेबाज़ी में शामिल फिल्मी हस्तियों के नाम शामिल हैं। वहीं पुलिस-खिलाड़ियों और बुकी के बीच बातचीत के सबूत को जांच के लिए हैदराबाद की फॉरेन्सिक लैब में भेजने वाली है।