क्रिकेट के काले राज़ खंगालने की पुलिस की कवायद जारी है। खबर है कि स्पेशल सेल की पूछताछ में श्रीसंत और अंकित चव्हाण ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक श्रीसंत का कहना था कि उसे बचपन के दोस्त जीजू जनार्दन ने फिक्सिंग के फेर में घसीटा। वहीं अंकित चव्हाण पूछताछ के दौरान रो पड़ा। तीनों खिलाड़ियों से पूछताछ अब भी जारी है।
दिल्ली पुलिस के कम…
क्रिकेट के काले राज़ खंगालने की पुलिस की कवायद जारी है। खबर है कि स्पेशल सेल की पूछताछ में श्रीसंत और अंकित चव्हाण ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक श्रीसंत का कहना था कि उसे बचपन के दोस्त जीजू जनार्दन ने फिक्सिंग के फेर में घसीटा। वहीं अंकित चव्हाण पूछताछ के दौरान रो पड़ा। तीनों खिलाड़ियों से पूछताछ अब भी जारी है।
दिल्ली पुलिस के कमिश्नर खुद पूछताछ के लिए स्पेशल सेल के दफ्तर पहुंचे हैं। खबरों के मुताबिक अजित चंदीला ने भी तीन महीने पहले बुकी से मुलाकात की बात कबूल कर ली है। पुलिस को पता चला है कि अजीत चंदीला पिछले आईपीएल सीज़न में भी बुकी के संपर्क में था और उसने पिछली बार भी फिक्सिंग को अंजाम दिया था।
दूसरी ओर, इस पूरे रैकेट का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस की कार्रवाई जारी है। चेन्नई में छापेमारी के लिए 7 टीमें बनाई गई हैं। आज इस मामले में पांच बुकी गिरफ्तार किए गए हैं। वहीं गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने इस खेल का पर्दाफाश करने के लिए दिल्ली पुलिस की तारीफ की है।
सूत्रों की मानें तो स्पॉट फिक्सिंग के इस खेल में दुबई के एक बुकी सुनील अभिचंदानी का नाम सामने आ रहा है। पुलिस को शक है कि सुनील ही इस गोरखधंधे में दाऊद के लिंक का काम कर रहा था। सुनील को फिक्सिंग के ही कई मामलों में पुलिस तलाश रही है और 2012 में सुनील के खिलाफ़ लुक-आउट नोटिस भी जारी हुआ था।