फिल्मों में छोटे-छोटे किरदार करने वाले विंदू दारा सिंह क्या फिक्सिंग की फिल्म में एक बड़े किरदार हैं? इस सवाल का जवाब तलाशने के लिए पुलिस विंदू को रिमांड में रखकर वो तमाम राज उगलवाने में लगी है जो फिक्सिंग की इस फर्स्ट इनफॉरमेशन रिपोर्ट को और पुख्ता बना सकते हैं। पुलिस की पूछताछ में विंदू ने दावा किया है कि वो सिर्फ शौकिया तौर पर सट्टा लगाता था, ले…
फिल्मों में छोटे-छोटे किरदार करने वाले विंदू दारा सिंह क्या फिक्सिंग की फिल्म में एक बड़े किरदार हैं? इस सवाल का जवाब तलाशने के लिए पुलिस विंदू को रिमांड में रखकर वो तमाम राज उगलवाने में लगी है जो फिक्सिंग की इस फर्स्ट इनफॉरमेशन रिपोर्ट को और पुख्ता बना सकते हैं। पुलिस की पूछताछ में विंदू ने दावा किया है कि वो सिर्फ शौकिया तौर पर सट्टा लगाता था, लेकिन उसका फिक्सर्स से कुछ लेना देना नहीं था।
विंदू ने पुलिस को ये भी बताया है कि इस साल सट्टेबाजी से उसने 17 लाख रुपए कमाए है। सट्टेबाजी के क्षेत्र में विंदू का नाम ‘जैक’ है, इसी नाम वह बेटिंग किया करते थे। इसी के साथ यह भी बात सामने आ रही है कि कई मॉडल्स और एक्ट्रेसेस के भी पैसे विंदू सट्टेबाजी में लगाते थे। एक तरह से कहा जाए तो विंदू सट्टेबाजों और बॉलीवुड के बीच एक कड़ी का काम कर रहे थे।
लेकिन दिल्ली पुलिस को शक है कि वो बुकी और खिलाड़ियों के बीच कड़ी रहा होगा। विंदू पर हवाला रैकेट में शामिल होने का भी शक है। पुलिस के पास सबूत हैं कि फरार बुकीज़ पवन जयपुर और संजय जयपुर के साथ उसके तार जुड़े थे।
लिहाजा विंदू के लिए अपनी बेगुनाही को साबित करना इतना आसान नहीं है। फिलहाल तो रिमांड खत्म होने से पहले पुलिस विंदू की आईपीएल से करीबियों का फायदा उठते हुए वो तमाम कड़ियां जोड़ना चाहती है जो उसे असली बॉस तक ले जा सकती है।
सूत्रों के हवाले से यह भी कहा जा रहा है कि इस मामले में बॉलीवुड की चार और हस्तियां भी शक के घेरे में है। एक अभिनेता जो फिल्म निर्माता भी है, वह जांच के घेरे में है। एक फिल्म संगीतकार भी आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में शक के दायरे में है। इस तरह से आईपीएल में फिक्सिंग की फांस अब बॉलीवुड तक जा पहुंची है। उल्लेखनीय है कि आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में विंदू 19वें ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि इस मामले में सबसे पहले राजस्थान रॉयल्स टीम के तीन खिलाड़ी श्रीसंत, अजीत चंदीला, अंकित चव्हाण को कम से कम तीन आईपीएल मैचों में कथित तौर पर स्पॉट फिक्सिंग में शामिल रहने के आरोप में 15 मई की रात को गिरफ्तार किया था। श्रीसंत के मित्र जिजू जनार्दन को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया था।