सीएम पद से इस्‍तीफे को लेकर केजरीवाल का अजीब बयान- किसी की लड़की के साथ नहीं भागा

0

दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से अपने इस्तीफे को जायज ठहराते हुए आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने एक अजीबोगरीब बयान दे डाला. केजरीवाल ने सफाई दी कि वे किसी की लड़की के साथ नहीं भागे.

मुख्यमंत्री पद से अपने इस्तीफे को केजरीवाल ने सही बताया. उन्‍होंने कहा, ‘लोग कहते हैं कि मैं भाग गया. लेकिन मैं यहीं हूं. मैं किसी की लड़की के साथ नहीं भागा. मैं यहां अपनी आखिरी सांस तक भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए हूं.’

उन्होंने कहा, ‘मैं पाकिस्तान भी नहीं गया.’ उन्होंने पौराणिक ग्रंथ महाभारत का जिक्र करते हुए कहा, ‘जब युद्ध से पहले दुर्योधन भगवान कृष्ण से मिलने गए, तो उसने उनकी सेना मांगी, जबकि अर्जुन ने भगवान का ही साथ मांगा. आज मोदी और राहुल के पास धनबल है, लेकिन हमारे पास भगवान है.’

केजरीवाल दिल्‍ली में चांदनी चौक लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार आशुतोष के प्रचार के सिलसिले में एक रैली को संबोधित कर रहे थे.

अपनी 49 दिन की सरकार की सराहना करते हुए केजरीवाल ने कहा कि स्वतंत्र भारत में किसी भी सरकार ने उस तरह काम नहीं किया, जिस तरह इतने कम समय में AAP की सरकार ने किया.