सुप्रीम कोर्ट ने जो कहा, वो सही है: रंजीत सिन्‍हा

0

उच्चतम न्यायालय द्वारा सीबीआई की तीखी आलोचना किए जाने के बाद देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी के निदेशक रंजीत सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि शीर्ष अदालत ने जो कुछ कहा है, वो सही है।

कोर्ट ने बुधवार को ही सीबीआई की आलोचना करते हुए कहा था कि यह पिंजरे में बंद तोता है जो अपने मालिकों के सुर में बोलता है। शीर्ष अदालत की आलोचना के बारे में पूछे जाने पर सिन्हा न…

सुप्रीम कोर्ट ने जो कहा, वो सही है: रंजीत सिन्‍हा

उच्चतम न्यायालय द्वारा सीबीआई की तीखी आलोचना किए जाने के बाद देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी के निदेशक रंजीत सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि शीर्ष अदालत ने जो कुछ कहा है, वो सही है।

कोर्ट ने बुधवार को ही सीबीआई की आलोचना करते हुए कहा था कि यह पिंजरे में बंद तोता है जो अपने मालिकों के सुर में बोलता है। शीर्ष अदालत की आलोचना के बारे में पूछे जाने पर सिन्हा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘उच्चतम न्यायालय ने जो कुछ कहा है, वो सही है।’

न्यायालय ने कोयला ब्लाक आवंटन घोटाले की जांच की स्थिति रिपोर्ट कानून मंत्री अश्वनी कुमार और प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और कोयला मंत्रालय के अधिकारियों के साथ साझा करने पर सीबीआई की कल खिंचाई की थी। उसके बाद सीबीआई ने एक बयान जारी कर कहा था कि सीबीआई उच्चतम न्यायालय को आश्वस्त करती है कि कोयला मामले में गहन एवं गुणात्मक जांच की जाएगी। एजेंसी ने कहा कि वह उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का पूरी तरह से पालन करेगी।

हालांकि सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी गलती मानी और कहा कि आगे से कोर्ट जैसा कहेगी, अब वैसे ही पूरी ईमानदारी से काम होगा।