अब भारतीय जनता पार्टी अटैकिंग पॉजिशन में आ गई है, पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने 15 सालों बाद दिल्ली की सत्ता में लौटने का लक्ष्य पाने के मद्देनज़र अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे शीला दीक्षित सरकार के कुशासन के खिलाफ लोगों के गुस्से को बीजेपी के लिए मतों में बदलें।
सुषमा ने पश्चिमी दिल्ली के नारायणा विहार में पार्टी कार्यकर्ताओं की सभा…
अब भारतीय जनता पार्टी अटैकिंग पॉजिशन में आ गई है, पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने 15 सालों बाद दिल्ली की सत्ता में लौटने का लक्ष्य पाने के मद्देनज़र अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे शीला दीक्षित सरकार के कुशासन के खिलाफ लोगों के गुस्से को बीजेपी के लिए मतों में बदलें।
सुषमा ने पश्चिमी दिल्ली के नारायणा विहार में पार्टी कार्यकर्ताओं की सभा में कहा, ”दिल्ली निवासी शहर में कांग्रेस के 15 साल के कुशासन से थक चुके हैं और निकट भविष्य में बदलाव होगा। बीजेपी कार्यकर्ताओं को यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि लोगों का गुस्सा प्रभावशाली तरीके से पार्टी के मतों में बदलकर लाया जाए।”
इसके साथ ही उन्होंने कहा, ”चुनाव प्रबंधन का मतलब केवल नारे लगाना नहीं है। यह जरूरी है कि पार्टी का हर कार्यकर्ता अपने मतदान केंद्र की जिम्मेदारी ले।”
सुषमा ने कहा कि मतदान केंद्र के स्तर के पार्टी कार्यकर्ता ही सरकार बनाते हैं, पार्टी को जीत दिलाते हैं और पार्टी का आधार होते है, तथा भाजपा की जीत जमीनी स्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं के हाथ में है।
वहीं इस मौके पर बीजेपी की दिल्ली इकाई के प्रमुख विजय गोयल ने पार्टी के विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज करने पर भरोसा जताते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर असफल रही है।
बता दें कि दिल्ली में पिछले 15 सालों से कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिल रहा है। दिल्ली की कांग्रेस सरकार का कार्यकाल साल के अंत में पूरा होने जा रहा है। ऐसे में बीजेपी ने कमर कस ली है, क्योंकि जिसने दिल्ली फतेह कर ली फिर उसके लिए देश की सत्ता पर काबिज होने का रास्ता आसान हो जाएगा।