इमालवा – भिवंडी | साम्प्रदायिक रूप से संवेदनशील शहर भिवंडी में सोशल नेटवर्किंग साइट पर कथित तौर पर एक भड़काऊ पोस्ट से बवाल हो गया | पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बताया जाता है की इस कथित पोस्ट के मामले में पुलिस ने आफताब हुसैन शेख नामक व्यक्ति की शिकायत पर धारा 295 और आईटी कानून की धारा 67ए के तहत मामले दर्ज किया हैं।
इससे पहले तनावग्रस्त भिवंडी और राबोदी में पोस्ट की बात फैल जाने पर गुस्साए लोगों की भीड़ सड़कों पर उतर आई थी। इस क्षेत्र में पहले भी सांप्रदायिक दंगे हो चुके हैं।
किसी भी अप्रिय घटना को रोकने से लिए सुरक्षाबल तैनात कर दिए गए हैं। माना जा रहा है कि गुस्साई भीड़ द्वारा वाहनों पर हमला किया गया और पुलिस की ओर से उन पर लाठीचार्ज किया गया।
हालांकि पुलिस ने इन खबरों की पुष्टि नहीं की है। ठाणे पुलिस कमिश्नर केपी रघुवंशी ने स्थिति का जायजा लेने के लिए शहर का दौरा किया।
हालात को और खराब होने से बचाने के लिए पुलिस दोनों समुदायों के नेताओं का सहयोग ले रही है। साथ ही उसने संयम बनाए रखने की अपील की है।