स्पॉट फिक्सिंग मामला :शुक्‍ला को बेल, श्रीसंत का फंसना तय

0

दिल्‍ली पुलिस को साकेट कोर्ट में उस वक्‍त बड़ा झटका लगा जब आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में अरेस्‍ट किए गए कथित बुकी अभिषेक शुक्‍ला को 25 हजार रुपए के बांड पर जमानत मिल गई। हालांकि श्रीसंत का इस मामले में फंसना तय माना जा रहा है। पुलिस ने मुंबई से श्रीसंत को मिले 10 लाख रुपए में से साढ़े पांच लाख रुपए बरामद कर लिए हैं, जो फिक्सिंग के लिए उन्‍हें दिए…

स्पॉट फिक्सिंग मामला :शुक्‍ला को बेल, श्रीसंत का फंसना तय

दिल्‍ली पुलिस को साकेट कोर्ट में उस वक्‍त बड़ा झटका लगा जब आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में अरेस्‍ट किए गए कथित बुकी अभिषेक शुक्‍ला को 25 हजार रुपए के बांड पर जमानत मिल गई। हालांकि श्रीसंत का इस मामले में फंसना तय माना जा रहा है। पुलिस ने मुंबई से श्रीसंत को मिले 10 लाख रुपए में से साढ़े पांच लाख रुपए बरामद कर लिए हैं, जो फिक्सिंग के लिए उन्‍हें दिए गए थे।

जमानत देने से पहले कोर्ट ने शुक्‍ला को पासपोर्ट जमा करने के लिए कहा और पता न बदलने की हिदायत भी दी है। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर जांच में शामिल होने की शर्त भी रखी है।

इसके साथ ही कोर्ट ने पुलिस को इस बात के लिए फटकार लगाई कि शुक्ला को कोर्ट में पेश करने से पहले ही मुंबई ले जाया गया। कोर्ट ने कहा कि शुक्ला की हिरासत अवैध थी, क्योंकि शुक्ला अपनी गिरफ्तारी से पहले ही जांच में शामिल हो चुका था। कोर्ट ने माना कि प्रथमदृष्टया शुक्ला के खिलाफ सबूत नष्ट करने और आपराधिक साजिश रचने का आरोप लगाया जा सकता है। इन दोनों अपराध में जमानत मिल सकती है। सूत्रों ने बताया कि शुक्ला को सबूत मिटाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उसने श्रीसंत के जिस सामान और नकदी को हटाया था, उसे बरामद करने के लिए उसे मुंबई ले जाया गया था।

उधर अधिकारी ने कहा, ‘हमें कथित रूप से स्पॉट फिक्सिंग के लिए श्रीसंत को दिए गए 10 लाख में से लगभग पांच लाख रुपये का हिसाब-किताब मिल गया है। शुक्ला ने श्रीसंत को दी गई शेष राशि और जीजू जनार्दन को दी गई राशि को कथित रूप से छिपा दिया था। उन्होंने कहा, गेंदबाज की गिरफ्तारी के बाद जीजू ने शुक्ला को फोन कर श्रीसंत का कमरा साफ करने को कहा था।

पुलिस पैसे की बरामदगी के लिए शुक्ला और एक इवेंट मैनेजर को कल अपने साथ मुंबई लेकर गई थी। पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘गेंदबाज की गिरफ्तारी के बाद जीजू ने शुक्ला को फोन कर श्रीसंत का कमरा साफ करने को कहा था।’