आईपीएल की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के अहम सदस्य गुरुनाथ मयप्पन को स्पॉट फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। तीन घंटे की पूछताछ के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने ये कदम उठाया। आज मयप्पन को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस उनको रिमांड में लेने की अपील करेगी।
गुरुनाथ मयप्पन के मुंबई पहुंचते ही मुंबई पुलिस सीधे क्राइम ब्रांच के दफ्तर ले गई जहां प…
आईपीएल की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के अहम सदस्य गुरुनाथ मयप्पन को स्पॉट फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। तीन घंटे की पूछताछ के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने ये कदम उठाया। आज मयप्पन को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस उनको रिमांड में लेने की अपील करेगी।
गुरुनाथ मयप्पन के मुंबई पहुंचते ही मुंबई पुलिस सीधे क्राइम ब्रांच के दफ्तर ले गई जहां पर ज्वाइंट सीपी हिमांशु रॉय की अगुवाई में उनसे करीब तीन घंटे तक पूछताछ की गई। मुंबई क्राइम ब्रांच के ऑफिस में शुक्रवार रात 9 बजे से गुरुनाथ से पूछताछ चल रही थी, लेकिन मयप्पन जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे। इस बीच मयप्पन का सामना विंदू दारा सिंह से भी कराया गया। लंबी पूछताछ के बाद पुलिस ने माना कि मयप्पन में स्पॉट फिक्सिंग के इस खेल में शामिल हैं। आज मयप्पन को कोर्ट में पेश किया जाएगा। मयप्पन की गिरफ्तारी के बाद बीसीसीआई चीफ पर इस्तीफे का दबाव बढ़ गया है
दामाद को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, लेकिन अब ससुर का क्या होगा? ये सवाल सभी के जहन में है। क्या देश में क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था में सबसे ऊंचे पद पर बैठे श्रीनिवासन अपने दामाद की गिरफ्तारी के बाद कुर्सी छोड़ेंगे?सूत्रों के मुताबिक अब श्रीनिवासन को हर हाल में कुर्सी छोड़नी ही होगी।
मुंबई क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट सीपी हिमांशु रॉय का दावा है कि मयप्पन सट्टेबाज़ी में शामिल थे। पूछताछ के दौरान मयप्पन और विंदू दारा सिंह का सामना भी करवाया गया। इस पूरे घटनाक्रम के बीच बीसीसीआई चीफ श्रीनिवासन पर इस्तीफे का चौतरफा दबाव है। बीजेपी के साथ एनसीपी ने भी उनसे पद छोड़ने की मांग की है। सरकार फिक्सिंग के खिलाफ कड़े कानून की तैयारी में है। कानून मंत्री कपिल सिब्बल इस बाबत कानून का प्रारूप आज पेश कर सकते हैं।
आखिरकार वही हुआ जिसकी संभावना जतायी जा रही थी। तीन घंटे की कड़ी पूछताछ के बाद मुंबई पुलिस ने गुरुनाथ मयप्पन को गिरफ्तार कर लिया मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट सीपी हिमांशु रॉय ने खुद ही पूछताछ की टीम की अगुवाई की। मयप्पन से पूछताछ में मुंबई पुलिस को काफी जानकारी हाथ लगी है जिसके आधार मुंबई पुलिस इस नतीजे पर पहुंची है कि सट्टेबाजी के इस पूरे खेल में मयप्पन भी शामिल है।
मयप्पन से पूछे गए ये सवालआप विंदू दारा सिंह को कब से और कैसे जानते हैं?विंदू के साथ मिलकर आपने कभी सट्टेबाजी की है या नहीं?आपने कितने मैचों में सट्टा लगाया है या लगवाया है?आपने विंदू से 60 बार किस मसले पर बातचीत की?क्या आपको पता था कि वो इस दौरान सटोरियों के संपर्क में था?क्या आपने कभी विंदू की अपनी टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात करवाई?क्या आपको पता था कि विंदू के दोस्त पवन और संजय जूपिटर बुकी से मिले हैं?क्या आपने विंदू को मैच देखने के लिए बुलाया था?क्या विंदू के जरिये आप कभी फिल्मी हस्तियों या मॉडल्स से मिले हैं?क्या विंदू के साथ मिलकर आपने कभी सट्टेबाजी की है?
ऐसे हुई मयप्पन की गिरफ्तारीविंदू दारा सिंह की गिरफ्तारी के बाद ही गुरुनाथ मयप्पन मुंबई पुलिस के रडार पर आ गए थे। विंदू पर मुंबई पुलिस ने शिंकजा कसा तो उसने गुरुनाथ मयप्पन और फिक्सिंग के मायाजाल की परतें खोलकर रख दीं। कॉल रिकार्ड्स और दूसरे जरूरी सबूत जुटाने के बाद मुंबई पुलिस ने बीसीसीआई अध्यक्ष श्रीनिवास के दामाद मयप्पन की घेराबंदी शुरू कर दी..लेकिन वो मुंबई पुलिस के साथ लुकाछुपी का खेल खेलते रहे।
लुका-छिपी22 मई को मुंबई पुलिस ने मयप्पन को पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन उनसे सोमवार तक का वक्त मांगा।23 मई को मुंबई पुलिस मयप्पन की तलाश में चेन्नई पहुंच गई। मयप्पन नहीं मिले तो उन्हें 24 मई को शाम 5 बजे तक मुंबई पुलिस के सामने पेश होने का नोटिस दे दिया गया।नोटिस को दरकिनार करते हुए मयप्पन शाम करीब 8 बजे चार्टर्ड विमान से मदुरै से मुंबई पहुंचे।एयरपोर्ट पर पहले से इंतजार कर रही मुंबई पुलिस ने उन्हें रनवे से ही हिरासत में लिया।मुंबई पुलिस ने उन्हें कार में बिठाकर सीधे क्राइम ब्रांच के दफ्तर ले गई ।ज्वाइंट सीपी हिमांशु रॉय की अगुवाई में पुलिस टीम ने उनसे रात करीब 9 बजे पूछताछ शुरू की।पुलिस ने उनसे आईपीएल में फिक्सिंग के अलावा फिक्सरों और विंदू से रिश्तों से जुड़े सवालों की झड़ी लगा दी।3 घंटे की पूछताछ के बाद रात करीब 12 बजे क्राइम ब्रांच ने मयप्पन को गिरफ्तार कर लिया।
तू डाल-डाल, मैं पात-पात की तर्ज पर मुंबई पुलिस आखिकार फिक्सिंग के असली गुरु तक पहुंच गई। लेकिन गुरुनाथ की गिरफ्तारी के बाद कई और चौकानेवाले खुलासे होना तय है।