होली के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर रेलवे 24 स्पेशल ट्रेनें चला रही है। स्पेशल ट्रेनें 20 मार्च से एक अप्रैल तक चलेंगी। दिल्ली स्थित बड़ौदा हाउस मुख्यालय ने ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है। साथ ही मंडल अधिकारियों ने स्थानीय रेल अधिकारियों को स्पेशल ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के भी निर्देश दिए हैं। होली पर घर जाने वाले यात्री स्पेशल ट्रेनों में बुकिंग करवा सकते हैं।
नई दिल्ली से लखनऊ डेली
ट्रेन नंबर 04204 नई दिल्ली से लखनऊ के बीच 22 से 28 मार्च के बीच सप्ताह में तीन दिन दिल्ली से और तीन दिन लखनऊ से चलेगी। यह ट्रेन दिल्ली स्टेशन से शाम 7:30 बजे चलेगी, जबकि ट्रेन नंबर 04203 लखनऊ स्टेशन से रात 8:25 बजे चलेगी।
रूट : दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर और हरदोई के रास्ते गंतव्य पर पहुंचेगी।
हजरत निजामुद्दीन से साईं नगर वीकली
ट्रेन नंबर 04012 हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से साईं नगर के लिए 21 से 28 मार्च के बीच सप्ताह में दो फेरे लगाएगी। यह ट्रेन निजामुद्दीन से रात 11:30 बजे चलेगी। जबकि� ट्रेन नंबर 04011साईं नगर से अगले दिन सुबह 8:25 बजे चलेगी।
रूट : मथुरा, आगरा कैंट, ग्वालियर, झांसी, भोपाल के रास्ते चलेगी।
बरेली से दरभंगा वीकली
ट्रेन नंबर 04314 बरेली स्टेशन से दरभंगा के लिए 20 से 28 मार्च के बीच सप्ताह में दो फेरे लगाएगी। यह ट्रेन बरेली से सुबह 7:05 बजे चलेगी। जबकि ट्रेन नंबर 04313 दरभंगा से सुबह 10:30 बजे चलेगी।
रूट : लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, गोरखपुर, सिवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर होते हुए दरभंगा पहुंचेगी।
जम्मूतवी से अहमदाबाद वीकली एसी
ट्रेन नंबर 02208 जम्मूतवी स्टेशन से अहमदाबाद के लिए 21 से 29 मार्च के बीच दो फेरे लगाएगी। ट्रेन जम्मूतवी स्टेशन से सुबह 9:30 बजे चलेगी। ट्रेन नंबर 02207 अहमदाबाद से शाम 3:00 बजे चलेगी।
रूट : कटुआ, चक्की बैंक, जालंधर कैंट, लुधियाना, हिसार, जोधपुर के रास्ते चलेगी।
अमृतसर से बरौनी अनारक्षित वीकली
ट्रेन नंबर 04602 अमृतसर स्टेशन से बरौनी 24 से 31 मार्च के बीच सप्ताह में दो फेरे लगाएगी। यह ट्रेन अमृतसर स्टेशन से रात दोपहर 12:35 बजे चलेगी। ट्रेन नंबर 04601 बरौनी स्टेशन से शाम 7:15 बजे चलेगी।
रूट : जालंधर, लुधियाना, सरहिंद, राजपुरा, अंबाला, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर कैंट, गोंडा, गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
दिल्ली से पटना वीकली
ट्रेन नंबर 04022 नई दिल्ली से पटना के लिए 21 से 31 मार्च के बीच सप्ताह में तीन फेरे लगाएगी। ट्रेन नई दिल्ली से दोपहर 1:20 बजे चलेगी। ट्रेन नंबर 04021 पटना स्टेशन से दोपहर 2:10 बजे चलेगी।
रूट : गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, सुल्तानपुर, वाराणसी, मुगलसराय, बक्सर के रास्ते चलेगी।
दिल्ली सराय रोहिल्ला से दरभंगा वीकली
ट्रेन नंबर 04024 दिल्ली सराय रोहिल्ला से दरभंगा 18 मार्च से 1 अप्रैल के सप्ताह में चार फेरे लगाएगी। ट्रेन सराय रोहिल्ला से सुबह 10:30 बजे चलेगी। ट्रेन नंबर 04023 दरभंगा से दोपहर 3:00 बजे चलेगी।
रूट: गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर कैंट, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
दिल्ली से उधमपुर वीकली
ट्रेन नंबर 04033 दिल्ली से उधमपुर के बीच 22 से 28 मार्च के बीच सप्ताह में तीन चक्कर लगाएगी। यह ट्रेन दिल्ली से रात 11:45 बजे चलेगी। ट्रेन नंबर 04034 उधमपुर से दोपहर 12:10 बजे चलेगी।
रूट : अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, चक्की बैंक के रास्ते चलेगी।
ये ट्रेनें भी चलेंगी
ट्रेन नंबर 04201/04202 वाराणसी से नई दिल्ली के बीच 20 मार्च से 1 अप्रैल, ट्रेन नंबर 04031/04032 20 से 31 मार्च दिल्ली-अंबाला, ट्रेन नंबर 04009/04010 20 से 31 मार्च दिल्ली सराय रोहिल्ला से बठिंडा और ट्रेन नंबर 04051/04052 साप्ताहिक 20 से 31 मार्च तक आनंद विहार से जम्मूतवी के बीच चलेंगी।