नई दिल्ली: नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने मीडिया से बातचीत जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव ना होने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सभी दल पक्ष में हैं कि जम्मू कश्मीर में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ होने चाहिए।
लोकसभा चुनाव के लिए माहौल ठीक लेकिन विधानसभा के लिए नहीं?
लोकसभा चुनाव के लिए माहौल ठीक है लेकिन विधानसभा के लिए नहीं? स्थानीय चुनाव काफी शांति से हुए थे। काफी मात्रा में सुरक्षा बल भी मौजूद है तो विधानसभा चुनाव क्यों नहीं हो सकते? फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जब पंचायत चुनाव हो सकते हैं तो फिर ये क्यों नहीं। उन्होंने कहा कि अगर राज्य में सुरक्षाबल पर्याप्त मात्रा में मौजूद है, तो फिर दोनों चुनाव साथ में क्यों नहीं कराए जा सकते हैं।
पहले भी साधा था मोदी सरकार पर निशाना
वहीं इससे पहले फारूक अब्दुल्ला ने मोदी सरकार पर एक बार फिर से निशाना साधा था। नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि मौजूदा सरकार विभिन्न धर्मों के मध्य दरार पैदा कर रही है और अल्पसंख्यक भयभीत महसूस कर रहे हैं। वह पूर्व आईपीएस अधिकारी शफकत अली वत्ताली के पार्टी में शामिल होने के अवसर पर आयोजित समारोह में लोगों को संबोधित कर रहे थे।