अगर हमारी सरकार आएगी तो अर्धसैनिक बलों को शहीद का दर्जा मिलेगा-राहुल गांधी

0

लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी युवाओं को साधने में जुट गए हैं। पिछले कुछ समय से उनका फोकस युवओं पर है। इसी के वह शनिवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में छात्रों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि अगर हमारी सरकार आएगी तो अर्धसैनिक बलों को शहीद का दर्जा मिलेगा।

कांग्रेस अध्यक्ष ने छात्रों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मोदी सरकार अमीरों का लोन माफ कर रही है लेकिन जब किसान ऋण माफ करने की बात करते हैं तो उनके पास कोई रास्ता नहीं है। सरकार ने शिक्षा बजट में कटौती की और ने 15-20 उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर आप उन 15-20 उद्योगपतियों में से हैं तो आपको जो चाहिए मिल जाएगा।

राहुल गांधी ने कहा कि किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार विश्वविद्यालयों में दखल दे रही है, आज आप किसी भी इंस्टीट्यूट को देख लीजिए वहां एक खास तरह की विचारधारा वाले लोगों को वाइस चांसलर के पद पर बिठाया जा रहा है। शिक्षा को हथियार बनाने की कोशिश की जा रही है।