जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना सैफ अब्बास ने समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि कश्मीर में 370 धारा की वजह से एक मुल्क में रहते हुए भी हम अजनबी थे. हिन्दुस्तान का नागरिक अगर हिंदुस्तान के ही दूसरे सूबे में जाकर प्रॉपर्टी नहीं खरीद सकता या बिजनेस नहीं कर सकता था तो ये चीजें सोचने वाली हैं. इस मसले को बहुत पहले ही खत्म हो जाना चाहिए था लेकिन राजनेता अपने निजी फायदे के लिए इसे 70 साल तक घसीटते रहे.
सैफ अब्बास ने कहा, एक हिन्दुस्तान है एक संविधान है तो सब को एक सा होना चाहिए. यह काम बहुत पहले हो जाना चाहिए था जो कि देर से हुआ है. सैफ अब्बास ने कहा, वो काम होना चाहिए, जिसमें हिन्दुस्तान में एकता नजर आए, भेदभाव नहीं होना चाहिए. अगर भेदभाव होगा तो देश में बहुत सी सियासी जमात है, वो सियासत करेंगी और देश का नुकसान होगा.