अफवाह फैला रहे लोग कि हम सरकार के साथ: शरद यादव

0

नोटबंदी को लेकर नीतीश कुमार के लगातार समर्थन में दिए गए बयानों पर जेडीयू नेता शरद यादव ने कहा कि हमारे बारे में अफवाह उड़ाई जा रही है कि हम केंद्र सरकार के साथ है जबकि ऐसा नहीं है. नीतीश कुमार ने पहले ही कहा है कि नोटबंदी का फायदा लंबे समय में होगा.

हमनें जन आक्रोश रैली में हिस्सा नहीं लिया था क्योंकि हम राज्य में सरकार में है इसलिए हम रैली में कैसे हिस्सा ले सकते है ? विपक्ष की बैठक में शामिल ना होने पर शरद यादव बोले कि मैं पुणे में था इसलिए बैठक में शामिल नहीं हो पाया. शरद यादव बोले कि नीतीश कुमार पीएम मोदी से इम्प्रैस नहीं हुए है यह सभी बस अफवाह है.

गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नोटबंदी के बाद से ही लगातार पीएम मोदी के इस फैसले का समर्थन किया है, इस मामले में वित्त मंत्री अरूण जेटली ने भी नीतीश कुमार से बात की थी.