अबू धाबी-भारत के रिश्ते हुए मजबूत, दोनों के लिए आतंकवाद खतरा: PM

0

अबू धाबी के क्राउन प्रिंस एच.एच. मोहम्मद बिन जायद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साझा प्रेस कान्फ्रेंस की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अबू धाबी और भारत के बीच रिश्ते मजबूत हुए है। दोनों देशों के लिए आतंकवाद आज सबसे बड़ा खतरा है और दोनों देश इसके लिए साथ मिलकर लड़ेंगे। दोनों देशों के बीच रक्षा क्षेत्र में आपसी सहयोग के नए रास्ते खुले है और रक्षा क्षेत्र में करार किए हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात हमारे सबसे मूल्यवान भागीदारों और करीबी दोस्तों में से एक है यह दुनिया का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है। दोनों देश आपसी व्यापार और उद्योगों को बढ़ावा देंगे। इतना ही नहीं अफगानिस्तान और पश्चिम एशिया में सहयोग को मिलकर बढ़ावा देंगे।

उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच ऊर्जा और निवेश केा लेकर सार्थक बातचीत हुई है। पीएम मोदी ने अबूधाबी में मंदिर के लिये जमीन आवंटित करने के लिए अबूधाबी के युवराज का शुक्रिया कहा।

आपको बता दें कि प्रिंस शेख इस साल गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि होंगे। प्रिंस शेख मंगलवार को भारत पहुंचे हैं और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड और राष्ट्रपति द्वारा आयोजित एट होम रिसेप्शन में शामिल होने के बाद भारत से रवाना होंगे।