अब गंगा को दूषित करने पर सख्त हुई NGT, इन सामानों पर लगाया बैन

0

नई दिल्लीः नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) अब गंगा को दूषित करने पर सख्त हो गई है। एनजीटी ने हरिद्वार और रिषिकेश में प्लास्टिक के सामानों की बिक्री, निर्माण और भंडारण पर भी प्रतिबंध लगाया। एनजीटी ने प्लास्टिक की थैलियों, प्लेटों तथा कटलरी जैसे प्लास्टिक से बने सामान पर बैन लगाने के निर्देश दिए हैं। एनजीटी ने साथ ही स्पष्ट कर दिया कि आदेश का उल्लंघन करने वालों पर 5,000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। बता दें कि इससे पहले एनजीटी ने अमरनाथ मंदिर में घंटे की आवाज और मोबाइल पर बैन लगाने को कहा था। जिसका काफी विरोध हुआ।

हालांकि एनजीटी ने अपने फैसले को लेकर हो रही आलोचना के बाद गुरुवार को स्पष्ट किया कि उसने दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर में कोई ‘साइलेंट जोन’ घोषित नहीं किया है। एनजीटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार की अगुवाई वाली पीठ ने कहा कि बर्फ से बनी ‘शिवलिंग’ जैसी रचना के सामने ही शांति बनाए रखना चाहिए. विस्तृत आदेश की अभी प्रतीक्षा है।