इमालवा – जम्मू | अमरनाथ यात्रा 2013 के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया आगामी सोमवार से शुरू होगी।
देशभर में विभिन्न बैंकों की चुनिंदा 422 शाखाओं पर पंजीकरण की व्यवस्था श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने की है।
इनमें जम्मू-कश्मीर बैंक लिमिटेड, एसबीआई, पीएनबी और एचडीएफसी बैंक की शाखाएं शामिल हैं। इस वर्ष यात्रा की अवधि 55 दिन रहेगी।
यात्रा 28 जून को शुरू होने के बाद रक्षाबंधन पर 21 अगस्त को पवित्र छड़ी मुबारक के अमरनाथ गुफा में पहुंचने पर संपन्न होगी।
श्राइन बोर्ड के सीईओ नवीन चौधरी ने स्पष्ट किया कि 13 वर्ष से कम और 75 वर्ष से अधिक आयु वाले श्रद्धालुओं का पंजीकरण नहीं होगा।
छह सप्ताह तक या इससे अधिक की गर्ववती महिलाओं को भी यात्रा पर जाने की इजाजत नहीं होगी। पंजीकरण के लिए मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट इस दफा विभिन्न राज्यों द्वारा पंजीकृत डॉक्टर ही बनाएंगे।
ऐसे डाक्टरों की सूची बोर्ड की वेबसाइट पर जारी की गई है। इस साल एक मार्च से जारी मेडिकल सर्टिफिकेट को मान्यता दी जाएगी।