कश्मीर में आतंकवादी अब अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की फिराक में हैं. खास बात ये है कि उनका मकसद बड़ी संख्या में अमरनाथ यात्रियों को हताहत कर देशभर में सांप्रदायिक दंगे कराने का है. कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक ने एक बेहद गोपनीय चिट्ठी में इस बात की जानकारी देकर महकमे को अलर्ट किया है.
इस चिट्ठी में कहा गया है कि आतंकवादियों ने अमरनाथ यात्रा में विघ्न पैदा करने की अपनी रणनीति बदली है. उनकी योजना है कि यात्रा के दौरान इस तरह हमला किया जाए कि 100-150 यात्री हताहत हों. साथ ही पुलिस के जवानों-अफसरों को भी बड़े पैमाने पर निशाना बनाया जाए. ऐसे हमले से देशभर में सांप्रदायिक दंगे शुरू हो जाएंगे और उनका काम आसान हो जाएगा और देशविरोधी तत्वों को फायदा होगा.
ये चिट्ठी आईजी सीआरपीएफ, ऑपरेशन कश्मीर, आईजी एडमिन, सीआरपीएफ, श्रीनगर, हेडक्वार्टर 15 कोर, बीबी, श्रीनगर, सभी रेंज के डीआईजी को भेजी गई है. पत्र में ताकीद की गई है कि जो भी अधिकारी यात्रा की ड्यूटी पर तैनात हैं वे सतर्क रहें और ऐसे तत्वों के मंसूबों को सफल न होने दें.
गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा हमेशा से आतंकियों के निशाने पर रही है लेकिन इस बार कश्मीर में हालात पहले की तुलना में ज्यादा बिगड़े हुए हैं.
एक ही दिन में कई-कई जगह आतंकी हमले की खबरें आ रही हैं. आज भी डीपीएस स्कूल में आतंकियों के साथ एनकाउंटर हुआ. पाक पर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आतंकियों में और ज्यादा बौखलाहट है और वे अपना वजूद बचाने के लिए अब किसी भी हद तक जा सकते हैं.