भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्‍ट्रीय महासचिव (संगठन) रामलाल की तबियत खराब होने के कारण अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, शुरुआती जानकारी के मुताबिक उन्‍हें काफी तेज बुखार की बात सामने आई है. फिलहाल, नोएडा के कैलाश हॉस्‍पि‍टल में उनका इलाज जारी है.

बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को स्वाइन फ्लू की शिकायत के चलते बुधवार को ही दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है. उनका भी इलाज एम्‍स में जारी है.

गौरतलब है कि हाल के वक्‍त में बीजेपी नेताओं की सेहत में गिरावट और बीमारी की चपेट में आने के मामले लगातार सामने आए हैं. इनमें ज्‍यादातर पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं.

इन नेताओं में रामलाल और अमित शाह के अलावा गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर, केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, रविशंकर प्रसाद और नितिन गडकरी शामिल हैं. मनोहर पर्रिकर कैंसर से जूझ रहे हैं. वहीं, अरुण जेटली और सुषमा स्वराज का किडनी ट्रांसप्लांट कियाजा चुका है. बीते दिनों नितिन गडकरी शुगर का स्‍तर लो होने के कारण बेहोश हो गए थे.

बीते मंगलवार को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को सीने में दर्द के कारण एम्स में ही एडमिट कराया गया था. इसके अलावा बीमारी के कारण पिछले साल केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का निधन हो गया था.