मालेगांव ब्लास्ट में आरोपी रह चुकीं साध्वी प्रज्ञा भोपाल से भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी. उनके खिलाफ कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सामने होंगे. साध्वी प्रज्ञा का जिक्र कर संघ और बीजेपी विपक्षी दलों के निशाने पर रहते हैं.
मालेगांव ब्लास्ट में साध्वी प्रज्ञा, असीमानंद और कर्नल पुरोहित का नाम सामने आने के बाद से ही कांग्रेस और बीजेपी के विरोधी दल आलोचना करते आए हैं. कांग्रेस ने इस कांड बाद ‘हिंदू आतंकवाद’ का नया टर्म भी गढ़ा था. दिग्विजय सिंह ‘संघी आतंकवाद’ का भी नारा बुलंद कर चुके हैं.
विपक्ष की इन शब्दावलियों पर अमितशाह ने पलटवार करते हुए दिग्विजय सिंह को हिंदू आतंकवाद शब्द का जन्मदाता बताया है. साथ ही अमित शाह ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर देश की सुरक्षा न कर पाने का आरोप लगाया है.
राहुल गांधी और कांग्रेस देश को सुरक्षित नहीं कर सकते वो तो बस हिंदू आतंकवाद और भगवा आतंकवाद बोलकर पूरी दुनिया में हिंदू धर्म को बदनाम कर सकते हैं।
भाजपा ने तय किया है कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को भगवा आतंकवाद शब्द के जन्मदाता दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारेगी।
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस हिंदू आतंकवाद और भगवा आतंकवाद बोलकर हिंदू धर्म को बदनाम करने का आरोप भी लगाया है. अमित शाह ने कहा, ‘भाजपा ने तय किया है कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को भगवा आतंकवाद शब्द के जन्मदाता दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारेगी.’
मैं साध्वी प्रज्ञा जी का भोपाल में स्वागत करता हूँ। आशा करता हूँ कि इस रमणीय शहर का शांत, शिक्षित और सभ्य वातावरण आपको पसंद आएगा।
साध्वी प्रज्ञा का भोपाल संसदीय सीट से चुनाव लड़ने के ऐलान के तत्काल बाद दिग्विजय सिंह ने तंज भरा ट्वीट किया. दिग्वजिय सिंह ने ट्वीट किया था, ‘मैं साध्वी प्रज्ञा जी का भोपाल में स्वागत करता हूं. आशा करता हूं कि इस रमणीय शहर का शांत, शिक्षित और सभ्य वातावरण आपको पसंद आएगा. मैं मां नर्मदा से साध्वी जी के लिए प्रार्थना करता हूं और नर्मदा जी से आशीर्वाद मांगता हूं कि हम सब सत्य, अहिंसा और धर्म की राह पर चल सकें.
वहीं फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने प्रज्ञा ठाकुर को पोटैंशियल टेररिस्ट बताया है. उन्होंने ट्वीट किया है, ‘लोकसभा चुनावों के उम्मीदवारों की एक और बेहतरीन सूची. एक संभावित आतंकवादी, मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा. नफरत और विभाजन के अपने एजेंडे में भाजपा बिल्कुल नग्न है.’
वहीं बीजेपी से टिकट मिलने के तुरंत बाद साध्वी प्रज्ञा ने बयान दिया था कि दिग्विजय ने सनातन धर्म और भगवा को अपमानित किया है. मैं भगवा को सम्मान दिलाकर रहूंगी.