आम आदमी पार्टी की ओर से कुमार विश्वास अमेठी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. 5 जनवरी को इसकी आधिकारिक घोषणा हो जाएगी. इसके अलावा कुमार विश्वास 12 जनवरी को अमेठी में रैली भी करेंगे.

ऐसी खबरें पहले से आ रही थीं कि कुमार विश्वास अमेठी से चुनाव लड़ेंगे. 30 दिसंबर को पार्टी में टिकट के लिए अर्जी देकर कुमार विश्वास ने खुद ही इस खबर पर मुहर भी लगा दी थी. लेकिन ‘आप’ की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई थी.

अमेठी में कुमार विश्वास के चुनाव लड़ने के प्लान पर चुटकी लेते हुए कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा था कि जिस-जिस को हारने की इच्छा है वो अमेठी से चुनाव लड़ ले.

कुमार विश्वास ने कहा था कि वो देश से वंशवाद खत्म करने के लिए अमेठी से चुनाव लड़ना चाहते हैं. उन्होंने ये भी कहा था कि हमें वहां की जनता जिताएगी चुनाव. कुमार विश्‍वास ने तो गुजरात के मुख्‍यमंत्री और बीजेपी के पीएम उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी को भी अमेठी से चुनाव लड़ने की चुनौती दे डाली थी.

By parshv