दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को अपना घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि इस बार का चुनाव संविधान को बचाने वाला है। केजरीवाल ने कहा कि हमारा लक्ष्य नरेंद्र मोदी को चुनाव में हराना है। उन्होंने कहा कि भाजपा को छोड़ जो भी सरकार बनाने की हालत में होगा, हम उसे समर्थन करेंगे। केजरीवाल ने कहा कि जो भी सरकार दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देगी हम उसी को समर्थन करेंगे।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में 12 मई को मतदान होगा और इस बार फिल्मी सितारों से लेकर खिलाड़ी तक आमने-सामने हैं। केजरीवाल दिल्ली और हरियाणा में कांग्रेस से गठजोड़ करना चाहते थे लेकिन राहुल गांधी सिर्फ दिल्ली के लिए राजी थे। केजरीवाल हरियाणा में भी अपनी बात पर अड़े रहे और कंग्रेस-आप का गठबंधन अधर में ही रह गया।