प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम के दौरे पर हैं. वे कोकराझार और गुवाहाटी में रैलियों को संबोधित करेंगे. इस साल असम में विधानसभा चुनाव को देखते हुए पीएम के इस दौरे को चुनावी बिगुल के तौर पर देखा जा रहा है. चुनाव से पहले बीजेपी को राज्य में बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट यानी बीपीएफ का साथ मिला है. कोकराझार में बोडो समुदाय की एक रैली के दौरान पीएम गठबंधन का औपचारिक ऐलान कर सकते हैं.
बीजेपी का मिशन असम
बीजेपी असम चुनावों से पहले यहां अपना पहला गठबंधन कर सकती है. प्रधानमंत्री बोडो लोगों के लिए एक विशेष पैकेज का ऐलान भी कर सकते हैं.
असम में बीजेपी हुई है मजबूत
126 सीटों वाली विधानसभा में BPF के 12 और बीजेपी के 5 विधायक हैं. हाल के दिनों में असम में बीजेपी मजबूत हुई है और इस बार चुनाव में पार्टी कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहती. यही वजह है कि हाल के दिनों में कई केंद्रीय मंत्रियों ने असम का दौरा किया है. कोकराझार के बाद पीएम गुवाहाटी भी जाएंगे जहां वह बीजेपी की यूथ विंग युवा महाशक्ति मोर्चा को संबोधित करेंगे.
भाजपा नेताओं का दावा है कि कांग्रेस , असम गण परिषद से लेकर तमाम दलों को छोड़कर जिस तरह लोग उनकी पार्टी में आ रहे हैं, उससे साफ पता चलता है कि भाजपा असम में मजबूत स्थिति में है. लेकिन कांग्रेस और एआईयूडीएफ का दावा है कि दिल्ली और बिहार विधानसभा चुनाव में हार के अलावा देश के कई राज्यों मे छोटे-बड़े चुनावों के परिणामों से पता चलता है कि ‘मोदी मैजिक’ अब नहीं चलने वाला.
बांग्लादेशी घुसपैठ सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा
लोकसभा चुनाव से पहले बंगाल की एक रैली में मोदी ने कहा था कि 16 मई 2014 के बाद एक भी अवैध बांग्लादेशी नागरिक यहां की जमीन पर दिखाई नहीं देगा. असम विधानसभा चुनाव में विपक्षी पार्टियां प्रचार रैलियों में मोदी के भाषण को बेअसर बनाने के लिए इन बातों के आधार पर रणनीति तैयार कर रही हैं.
इससे पहले सोमवार प्रधानमंत्री सिक्किम के दौरे पर थे . उन्होंने सिक्किम को देश का पहला 100 फीसदी ऑर्गेनिक राज्य घोषित किया . राजधानी गंगटोक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी घोषणा की. इसके साथ ही मोदी ने राज्यों के कृषि मंत्रियों की कॉन्फ्रेंस का भी उद्घाटन किया.
‘दुनिया के तमाम देशों के लिए एक मॉडल स्टेट’
मोदी ने कहा कि सिक्किम दुनिया के तमाम देशों के लिए एक मॉडल स्टेट बनकर उभरा है. उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले जब गांधी मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई तो लोगों ने उसका विरोध किया, लेकिन सरकार ने अपना फैसला नहीं बदला और उसका नतीजा सभी के सामने है. गांधी मार्ग गंगटोक का लैंडमार्क बन गया है.
किसानों कामों के लिए हो एक पोर्टल
प्रधानमंत्री ने कहा कि विकास की नई ऊंचाइयां छूकर सिक्किम ने अपनी विशेष पहचान बनाई है. राज्य में ऐसे जिले या तालुकों का चयन किया जाए जहां जैविक खेती को बढ़ावा मिले.
उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’ ने किसानों को साहस दिया है. हमें ज्यादा से ज्यादा किसानों को इससे जोड़ना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि क्यों न देश के विकासशील किसानों के सारे कामों को एक ऑनलाइन पोर्टल पर लाया जाए. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उनके बारे में जान सकें.
रेल नेटवर्क से जोड़ने की भी योजना
सिक्किम के पाक्योंग में एक एयरपोर्ट बनाए जाने की योजना है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह एयरपोर्ट 2017 में चालू हो जाएगा और यह भी कहा जा रहा है कि ये एयरपोर्ट क्षेत्र का सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट होगा. इसके साथ ही राज्य को रेल नेटवर्क से जोड़ने की भी योजना है. सिक्किम रेल नेटवर्क से जुड़ने वाला नॉर्थ-ईस्ट का तीसरा राज्य होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम में IIT, NIT और सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्रों से भी संवाद करेंगे.