आजाद भारत की सबसे भ्रष्ट सरकार है यूपीए: सुषमा

0

कोल घोटाले में सरकार खुद को बचाने की जितनी कोशिशें कर रही है उतनी ही कालिख उसके दामन पर लगती जा रही है। आ ना केवल देश की सबसे बड़ी आदलत ने सीधे सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए बल्कि संसद में भी सरकार को विपक्ष का कड़ा वार झेलना पड़ा।कोयला घोटाले पर लगातार संसद में हंगामा कर रही बीजेपी ने सरकार पर जबरदस्त हमला बोला। सुषमा स्वराज ने कहा कि इस सरकार को… आजाद भारत की सबसे भ्रष्ट सरकार है यूपीए: सुषमा

कोल घोटाले में सरकार खुद को बचाने की जितनी कोशिशें कर रही है उतनी ही कालिख उसके दामन पर लगती जा रही है। आ ना केवल देश की सबसे बड़ी आदलत ने सीधे सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए बल्कि संसद में भी सरकार को विपक्ष का कड़ा वार झेलना पड़ा।कोयला घोटाले पर लगातार संसद में हंगामा कर रही बीजेपी ने सरकार पर जबरदस्त हमला बोला। सुषमा स्वराज ने कहा कि इस सरकार को बने रहने का अब कोई हक नहीं है। यह सरकार अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार है। सुषमा ने कहा कि हम वित्त विधेयक को पास होने देने में बाधा नहीं बनना चाहते लेकिन इसके बाद विरोध जारी रहेगा।वहीं, जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने भी संसद में यूपीए सरकार को आड़े हाथ लिया।